सरायपाली। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर कृष्ण की लीलाओं से संबंधित विभिन्न जीवंत झांकियों का प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के व्यवस्थापक दीदी सरिता साहू तथा कोषाध्यक्ष श्री घासीराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल सदस्य श्रीमती सरला कोसरिया ,बिहारी लाल अग्रवाल,भरत अग्रवाल धर्मेंद्र चौधरी (फौजी भाई)तथा मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा सरायपाली के अध्यक्ष श्रीमती नेहा अग्रवाल सचिव श्रीमती शान्या अग्रवाल सदस्य श्रीमती काजल अग्रवाल प्रीति जैन एवं तनुजा अग्रवाल ने भगवान कृष्ण के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर सभी के लिए मंगल कामना की। भगवान श्री कृष्ण की आरती की गई जिसका गान विद्यालय के संगीत विभाग द्वारा बहुत ही सुमधुर कंठ से किया गया ।व्यवस्थापक दीदी सरिता साहू ने जहां भगवान कृष्ण को दुख हरण करने वाले तथा शुभ फल प्रदान करने वाले कहते हुए संपूर्ण जगत का आधार स्तंभ बताया तथा शिशु मंदिर में दी जा रही समरसता की शिक्षा के विषय पर आम नागरिकों को बताया ,वही नेहा अग्रवाल ने भी कृष्ण को अपना आराध्य मानने के लिए प्रेरित किया एवं शिशु मंदिर द्वारा आयोजित समस्त कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की।

इस अवसर पर मातृशक्ति के जिला संयोजक श्रीमती अनीता चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री कृष्ण की लीलाओंसे संबंधित झांकी के महत्व को विस्तार से बताया । इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण पर स्थल झांकियों का भी प्रदर्शन भैया बहनों के द्वारा किया गया। जिसमें कंस के कारागार में श्री कृष्ण जन्म ,माखन चोरी ,दही लूट ,गोचारण,फल विक्रयिणी से फल लेकर मातृत्व सुख प्रदान ,माखन चोरी की शिकायत,वस्त्र चोरी ,राधा – कृष्ण झूला,ब्रज की होली ,कृष्ण सुदामा मिलन, कालिय मर्दन,द्रोपदी चीर हरण,कृष्ण का सखाओं के साथ क्रीड़ा तथा कंस वध ,मीरा की कृष्ण भक्ति आदि झांकी आकर्षण के केंद्र रहे । कार्यक्रम के मध्य कक्षा पंचम, दशम एवं द्वादश के बहनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई। जिसमें व्रज की होली नृत्य ने उपस्थित जनमानस को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया एवं पुरस्कारों की झड़ी लग गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के कोषाध्यक्ष घासीराम अग्रवाल द्वारा आभार प्रदर्शन के बाद प्रसाद वितरण किया गया एवं कार्यक्रम की समाप्ति हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय संचालन समिति के समस्त पदाधिकारी गण ,प्राचार्य सुश्री डिगेश्वरी यदु तथा प्रधानाचार्य रमेश प्रधान के मार्गदर्शन पर वरिष्ठ आचार्य त्रिलोचन कर, गोवर्धन प्रधान, अमृतलाल मिश्रा, फकीर यादव, परीक्षित साव, धनंजय सिदार,अनिल सिदार,अखिल होता,उत्तम बारिक घनश्याम पटेल, सुरेश चौहान ,राकेश नायक ,अरुण साहू सहित दीदी पद्मावती गोस्वामी ,सुनीता भोई ,सुनीता पंडा, शिखा गोस्वामी, शांति सलूजा, प्रतिभा मिश्रा, कुसुम लता पटेल ,आशा साहू, नमिता यादव ,कांति यादव ,सहित समस्त कर्मचारी तथा शिशु ,बाल , किशोर एवं कन्या भारती के समस्त पदाधिकारियो का सराहनीय सहयोग रहा। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य त्रिलोचन कर ने किया ।


