सरायपाली + शिक्षक के खिलाफ हर्बल लाइफ के प्रचार की शिकायत, डीईओ ने किया जाँच टीम का गठन
सरायपाली। शासकीय विद्यालय में पदस्थ एक शिक्षक के द्वारा एक निजी कंपनी के खाद्य पदार्थ का विक्रय एवं प्रचार किये जाने की शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के द्वारा उक्त शिकायत की जाँच हेतु एक तीन सदस्यीय टीम का गठन कर अविलंब जाँच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। उक्त तीन सदस्यीय जाँच टीम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचंद्र मांझी, बीआरसीसी सतीश स्वरूप पटेल एवं जितेन्द्र रावल व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल बाराडोली शामिल हैं।

डीईओ द्वारा जाँच टीम को जारी पत्र के अनुसार विगत 18 जुलाई 2025 को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें राजेश प्रधान, सहायक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला बस्ती सरायपाली के द्वारा हर्बल लाइफ कंपनी के खाद्य पदार्थ का विक्रय एवं प्रचार किये जाने की शिकायत की गई थी। अत: जाँच टीम को इस शिकायत के संदर्भ में अविलंब जाँच कर अपने अभिमत सहित प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है, ताकि शिकायत का निराकरण किया जा सके।

केवल अपने शरीर के लिए करते हैं हर्बल लाइफ का सेवन – प्रधान
इस शिकायत के संबंध में सहायक शिक्षक राजेश प्रधान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पूर्व में उनका वजन बढ़ रहा था, जिसके कारण उन्हें कुछ परेशानियाँ हो रही थी। इस बीच कुछ लोगों से उन्हें वजन कम करने के लिए हर्बल लाइफ के बारे में जानकारी मिली, जिस पर उन्होंने अपने सेहत के लिए इसके प्रयोग का विचार किया। वे केवल अपने शरीर के लिए दवा के रूप में हर्बल लाइफ के प्रोडक्ट का सेवन करते हैं, न तो इस कंपनी का काम करते हैं और न ही इसका किसी प्रकार का प्रचार करते हैं।

