सरायपाली। शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि, गणमान्य नागरिक एवं पालक बंधुओं के सानिध्य में भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी की वेशभूषा में जय घोष करते हुए प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी स्कूल प्रांगण से प्रस्थान कर गांव के गलियों में भ्रमण कर पुनः स्कूल पहुंचा। मुख्य अतिथि द्वारा तिरंगे झंडे, ज्ञान की देवी मां सरस्वती,माता भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में बच्चों ने सुभाषित , गीत ,कविता,भाषण,प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के रूप में मालगुजार नरोत्तम नायक,विशिष्ट अतिथि नकुल नायक, उत्तरा बरिहा,नकुल दास ने भी सभी बच्चों के कार्यक्रमों को देखकर बच्चों को स्कूल बैग, कापी, कलम,शीश पेंसिल से पुरस्कृत कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। सहायक शिक्षक राजकुमार भोई ने बच्चों को नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया।सभी बच्चों ने भारत माता की जय, तिरंगे झंडे की जय, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे एवं बलिदानी शहीदों का जय घोष से गगन गुंजने लगा।

मुख्य अतिथि ने भारत की आजादी को प्राप्त करने के लिए लड़ने वाले बलिदानी शहीदों को याद किया एवं अपने राष्ट्र के लिए सभी समाज को कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रधान पाठक दुर्वादल दीप ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बताते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, समस्त सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उत्तरा नायक, सहायिका रुकणी दास, स्वसहायता समूह अध्यक्ष दुवास मोती,गणमान्य नागरिक, पालक गण,मातृशक्ति एवं बच्चे उपस्थित थे। मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक शिक्षक राजकुमार भोई ने किया। आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक दुर्वादल दीप ने किया।


