Friday, August 29, 2025
Homeसराईपालीशास.उच्च.माध्य. विद्यालय-दुर्गापाली में 79 वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया।

शास.उच्च.माध्य. विद्यालय-दुर्गापाली में 79 वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया।

सरायपाली। शास.उच्च.माध्य. विद्यालय-दुर्गापाली में 79 वें स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। प्रातः ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ध्वजारोहण कार्यक्रम निमंकर पटेल प्राचार्य व चितरंजन पटेल अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति दुर्गापाली ने संपन्न किया। ततपश्चात ग्रामपंचायत के पदाधिकारियों, विद्यालय के समिति के सदस्यों, गणमान्य नागरिक गणों एवं पालकों,समस्त शिक्षकों के सानिध्य में भारतमाता, छत्तीसगढ़ महतारी, रानी लक्ष्मीबाई की भेषभूषा सजी छात्राओं व,समस्त विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी ग्राम के मुख्य मार्गो, गलियों, चौक -चौराहों से गुजरते हुये पुनः विद्यालय प्रांगण में पहुँची।रास्ते भर देशभक्ति गीत, ,वंदेमातरम, भारत माता की जय,जयहिंद के नारे लगाये गये, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।

विद्यालय में वापसी के बाद साहित्यिक व सांस्कृतिक सभा का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लीला पटेल उपसरपंच दुर्गापाली, अध्यक्षता निमंकर पटेल प्राचार्य, विशिष्ट अतिथि चितरंजन पटेल अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति व पंच गण उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीत, कविता, भाषण प्रस्तुत किये साथ ही अतिथियों ने भी सभा को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन शिवप्रसाद पटेल व्याख्याता ने किया व आभार प्रदर्शन जयदेव साहू ने किया।

स्वतंत्रता दिवस पर्व के सफल संचालन में शिक्षक गण पुनितलाल चौधरी, श्रीमती सीता सिंह,राजेश पंडा, देवराज पाणिग्रही, अंगद अजगर,धनेस्वरी साहू, व स्टॉप श्रीमती रजनी राठिया,सत्यप्रकाश मुकर्जी,रासेयो के स्वयंसेवक, स्काउट रेडक्रॉस के विद्यार्थियों का सहयोग रहा।

spot_img
LETEST ARTICLES

भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न  21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में होगा मोदी मैराथन

सरायपाली। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में...

Most Popular