सरायपाली। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा सरायपाली के तत्वाधान में रविवार को वार्ड क्रमांक 4 राजीव नगर पतेरापाली, सरायपाली में यादव समाज द्वारा जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया एवं भंडारा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अतिथियों ने भगवान श्री कृष्ण जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर क्षेत्र एवं प्रदेश के साथ साथ देश की खुशहाली की कामना कर प्रार्थना की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चातुरी डिग्रीलाल नंद, अध्यक्षता अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार यादव, विशिष्ठ अतिथि पार्षद रोहित प्रधान,विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम,दुष्यंत साहू,जयंत यादव,तोषराम पटनायक, पुरंदर प्रधान उपस्थित थे। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं युवाओं द्वारा हास्य नाटक प्रस्तुत किया गया। वार्ड के वरिष्ठजनों को यादव समाज एवं कामना कंप्यूटर के सौजन्य से विधायक द्वारा शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। विधायक द्वारा वार्ड के युवाओं के मांग पर पांच लाख रुपए सामुदायिक भवन हेतु घोषणा की गई एवं जन्माष्टमी पर्व हेतु पांच हजार एक सौ रुपए सप्रेम भेंट दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड यादव समिति अध्यक्ष नेपाल यादव,तरुण यादव, बिहारी यादव, प्रमोद यादव, लोचन यादव,जगबंधु यादव, देवानंद यादव, नारायण यादव, लोकेश यादव, परमेश्वर यादव, गिरधर यादव, राधेश्याम यादव, पन्ना यादव , राजेंद्र कुमार यादव राजू, मयंक यादव, तुषार यादव, कोमल यादव,अम्बर यादव एवं अन्य समाज के वार्ड के नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अमरनाथ झा एवं रेशम यादव द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार यादव द्वारा किया गया।


