Friday, August 29, 2025
Homeछत्तीसगढ़सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, रायपुर की ट्रैफिक...

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था व कुम्हारी टोल प्लाज़ा पर रखीं अहम माँगें

 

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था व कुम्हारी टोल प्लाज़ा पर रखीं अहम माँगें

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025 — रायपुर के सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से नई दिल्ली में सौजन्य मुलाकात कर राजधानी रायपुर की अधोसंरचना और यातायात व्यवस्था से जुड़ी कई ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की।

मुलाकात के दौरान श्री अग्रवाल ने निम्नलिखित प्रमुख माँगें रखीं:

🔹 कुम्हारी टोल प्लाज़ा को तत्काल बंद किया जाए, क्योंकि इसकी संचालन अवधि समाप्त हो चुकी है, फिर भी यह वर्षों से अवैध रूप से चल रहा है, जिससे आम जनता को आर्थिक और मानसिक परेशानियाँ हो रही हैं।

🔹 रिंग रोड नं. 01 (NH-53) के सर्विस रोड को 5 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर करने का प्रस्ताव रखा गया, ताकि रायपुर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक जाम से निजात मिल सके।

🔹 रायपुर में प्रस्तावित तीन फ्लाईओवरों के अलावा तेलीबांधा से ज़ोरा तक चौथे फ्लाईओवर के निर्माण की आवश्यकता को रेखांकित किया गया, जिससे शहर में तेज़ और सुगम यातायात सुनिश्चित हो सके।

🔹 एनएच-30 पर स्थित शदानी दरबार व कमल विहार चौक में ग्रेड सेपरेटर निर्माण और एनएच-30 एक्सप्रेस वे को NHAI के अधीन लाने की माँग रखी गई।

🔹 भारतमाला परियोजना के अंतर्गत रायपुर-विशाखापट्टनम हाईवे निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण में हो रही देरी पर चिंता जताई गई और इसमें व्याप्त भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जाँच की माँग की गई।

इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, “रायपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को आधुनिक और नागरिक सुविधाओं के अनुकूल बनाना मेरी प्राथमिकता है। मुझे विश्वास है कि नितिन गडकरी जी इन जनहितकारी प्रस्तावों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेंगे।”

spot_img
LETEST ARTICLES

भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न  21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में होगा मोदी मैराथन

सरायपाली। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में...

Most Popular