सरायपाली। अग्रवाल सभा सरायपाली का नए सत्र हेतु नई कार्यकारिणी का गठन किया गयान जिसमें समाज की परिपाटी का पालन करते हुए सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से अध्यक्ष के रूप में श्री अजय अग्रवाल (श्री राधे कपड़ा बाजार) सचिव श्री सेवाशंकर अग्रवाल (जय प्रह्लाद मेडिकल) कोषाध्यक्ष श्री राधे श्याम अग्रवाल (सिंघनपुर वाले) उपाध्यक्ष श्री कैलाश अग्रवाल, श्री मनीष बंसल श्री विजय अग्रवाल (जय अंबे हार्डवेयर) सह सचिव मुरारी अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल का निर्विरोध चयन किया गया।


