सरायपाली/लंबर। दुर्गा उच्चतर माध्यमिक लंबर में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ध्वजारोहण जी एस तोमर अध्यक्ष दुर्गा शिक्षण व सेवा समिति लंबर जी पी. पटेल प्राचार्य ने संपन्न किया ततपश्चात ग्राम पंचायत के ध्वजारोहण मदनलाल चौरसिया सरपंच, नीलेन्द्र ऑटो केयर का ध्वजारोहण आर आर पटेल, हॉस्टल, उच्च प्राथमिक शाला एवं हाईस्कूल में ध्वजारोहण मदनलाल चौरसिया के द्वारा किया गया। गांव के गणमान्य नागरिको पालकों शिक्षकों के सानिध्य में भारतमाता, छत्तीसगढ़ महतारी, रानी लक्ष्मीबाई के वेशभूषा से सजी छात्राओं व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको एवं समस्त विद्यार्थियों ने प्रभात फेरी निकाली। प्रभात फेरी ग्राम के मुख्यमार्गो, गलियो, चौक चौराहों से गुजरते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में पहुंची। रास्ते भर देशभक्ति गीत, वन्दे मातरम भारत माता की जय के नारे लगते रहे। जिससे पूरा गांव देशभक्ति वातावरण में रंग गया था।

विद्यालय में वापसी के पश्चात् साहित्यक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जी.एस तोमर, अध्यक्षता जी. पी पटेल प्रचार्य विशिष्ट अतिथि विजय काश्व भारद्वाज भूतपूर्व सैनिक, आर आर पटेल, श्यामसुन्दर चैधरी रामेश्वर सिदार अमित कुमार चौरसिया थे। छात्र छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीत, कविता भाषण प्रस्तुत किया साथ ही अतिथियों द्वारा भी सभा को संबोधित किया गया। कार्यक्रम में तन्नू पटेल, विद्या, साहू, सृष्टि राणा आदि ने बहुत सुन्दर प्रस्तुती दी। विजय काश्व भारद्वाज भूतपूर्व सैनिक द्वारा विद्यालय में स्थित स्वामी विवेकानंद एवं महात्मा गांधी के प्रतिमा में तिलक लगाकर पूजा अर्चना किया ।

साहित्यिक कार्यक्रम के दौरान विजय काश्व भारद्वाज भूतपूर्व सैनिक ( भूत पूर्व छात्र दुर्गा हायर सेकेण्डरी स्कूल लंबर) का शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। उन्होंने उद्बोधन में कहा कि इस विद्यालय ने शून्य से सैनिक के पद पर पहुंचाया में इस विद्यालय का आभारी हूँ। और इस विद्यालय के सभी महापुरुष के छायाचित्र फ्रेम सहित सप्रेम भेंट देने की घोषणा करता हूँ!
साहित्यिक कार्यक्रम समापन के बाद विद्यालय के सभी कक्षाओं में प्रथम आने वाले छात्र /छात्राओ को एवं साहित्यिक कार्यक्रम में भाग लेने वालों को सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर्व को सफल बनाने में शिक्षकगण जे के जायसवाल, बी एल. साहू, एम डी मानिकपुरी, एल के साहू, सी आर जायसवाल, एल. के. सिदार, टी. आर. जायसवाल, एफ एस बरिहा, खिरोद खिदार रासेयो के स्वयं सेवकों, एवं छात्र संघ के पदाधिकारियों का सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन एल के साहू सांस्कृतिक प्रभारी व आभार आर के पटेल कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने किया।

