Friday, August 29, 2025
Homeमहासमुंदकफ सीरप तस्करी के दो आरोपियों को 20-20 वर्ष के उम्र कैद व 2-2...

कफ सीरप तस्करी के दो आरोपियों को 20-20 वर्ष के उम्र कैद व 2-2 लाख रुपये अर्थदंड

महासमुंद। सरायपाली विशेष न्यायालय ने कफ सीरप तस्करी के दो आरोपियों को 20-20 वर्ष के सश्रम कारावास और 2-2 लाख रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है।

मामला दो जिलों से जुड़ा मामले की शुरुआत 01 अप्रैल 2022 को हुई थी, जब महासमुंद जिले के सरसींवा रोड काशीपाली चौक के पास पुलिस ने दो आरोपियों –

ईश्वरी यादव, निवासी रामनगर चौकी मानिकपुर, थाना सिटी कोतवाली, जिला कोरबा पंकज सिंह, निवासी आईटीआई रामपुर, थाना सिटी कोतवाली, जिला कोरबा को 425 नग कफ सीरप (कुल 42.500 एमएल) के साथ पकड़ा था। दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से ओडिशा की ओर से नशीली दवाओं का परिवहन कर रहे थे। विशेष न्यायाधीश सरायपाली श्रीमती वंदना दीपक देवांगन ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(ग) एवं 29 के तहत दोषी करार देते हुए 20-20 वर्ष की सजा सुनाई। अर्थदंड न भरने पर एक-एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

 

spot_img
LETEST ARTICLES

भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न  21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में होगा मोदी मैराथन

सरायपाली। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में...

Most Popular