Friday, August 29, 2025
Homeमहासमुंदरजत महोत्सव के अवसर पर आँगनबाड़ी केंद्रो में छत्तीसगढ़ तीजा धूमधाम से मनाया गया

रजत महोत्सव के अवसर पर आँगनबाड़ी केंद्रो में छत्तीसगढ़ तीजा धूमधाम से मनाया गया

सरायपाली। रजत महोत्सव के अंतर्गत जिले के सरायपाली ब्लॉक के आँगनबाड़ी केंद्रो में महिलाओं ने धूमधाम से मनाया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार तीजा । बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुई। आँगनबाड़ी केंद्रो मे कार्यकर्ताओ द्वारा माताओं-बहनों का आत्मीय स्वागत किया और उन्हें उपहार स्वरूप शृंगार सामग्री और छत्तीसगढ़ी कलेवा भेंट किया गया । महिलाओं के लिए मेहँदी, बिंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस मौके पर सभी ने माताओं-बहनों को तीजा पर्व की शुभकामनाएं दीं। महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक श्रीमती दीक्षा बारीक ने कहा कि तीजा छत्तीसगढ़ में नारी शक्ति के मान, सम्मान और दृढ़ निश्चय का महत्वपूर्ण पर्व है । निर्जला व्रत रखकर अपने पति-परिवार की सुरक्षा और समृद्धि की कामना करने वाली सभी माताओं-बहनों को उन्होंने महिला बाल विकास विभाग की ओर से शुभकामनाएं दीं ।

यह पर्व केवल धार्मिक अनुष्ठानों तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं के लिए खुशी, एकजुटता और आत्मीयता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि तीजा धार्मिक, सामाजिक और प्राकृतिक सामंजस्य का पर्व है। इस अवसर पर बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत व पास्को एक्ट के तहत महिलाओं को जागरूक किया । कार्यक्रम में समुदाय की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद थी।

 

 

spot_img
LETEST ARTICLES

Most Popular