Friday, August 29, 2025
Homeमहासमुंदसरस्वती शिशु मंदिर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, तिरंगा को दी सलामी

सरस्वती शिशु मंदिर में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया, तिरंगा को दी सलामी

सरायपाली । अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती से संबंध सरस्वती शिशु मंदिर में जश्ने आज़ादी का कार्यक्रम श्री भोजराज अग्रवाल (व्यापारी महासंघ के उपाध्यक्ष)के मुख्य आतिथ्य एवं इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सेनापति की अध्यक्षता में खुशहाल माहौल में संपन्न हुआ। ध्वजारोहण से कार्यक्रम का श्री गणेश कर मां भारत एवं भारती का आरती गान किया गया ।अतिथियों के द्वारा स्काउट – गाइड एवं घोष दल की सलामी कारक का निरीक्षण करने के बाद विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों के लिए सांस्कृतिक प्रभारी के द्वारा छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया, जिसमें गीत- “इतिहास गा रहा है ” तथा कक्षा प्रथम के द्वारा प्रस्तुत नृत्य “देश रंगीला – रंगीला “ने उपस्थित नागरिकों को रोमांस उत्पन्न कर भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल ने राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष्य पर जनमानस को समस्त गतिविधियों पर सदैव आगे आने के लिए प्रेरित किया तथा स्वतंत्र भारत की रक्षा करने के लिए आगाह किया। विद्यालय द्वारा दिए जा रहे शिक्षा एवं संस्कार की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के भैया बहनों के हित का चिंतन करते हुए शुद्ध एवं ठंडा पेयजल की व्यवस्था हेतु उनके द्वारा एक फ्रीजर देने की भी घोषणा की गई।विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य त्रिलोचन कर ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सेनापति ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश की एकता, अखंडता ,संस्कृति और आध्यात्म को बचाना हम सब का कर्तव्य है ।उन्होंने विद्यालय की समस्त गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए संगीत की शिक्षा हेतु एक वाद्य यंत्र देने की भी घोषणा की तथा सदैव आगे आने के लिए प्रेरित किया। संचालन समिति के अध्यक्ष त्रिलोचन पटेल ने जहां राष्ट्रीय पर्व को सदा अक्षुण्ण बनाने एवं उसकी गरिमा को बनाए रखने के लिए आगाह किया, वहीं व्यवस्थापक दीदी श्रीमती सरिता साहू ने भी स्वतंत्रता पर्व पर प्रकाश डालते हुए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने एवं देश की रक्षा एवं एकता बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर शिक्षा सत्र 2024 – 25 में कक्षा दशम एवं द्वादश बोर्ड परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया – बहनों को मोमेंटो,मेडल, प्रशस्ति- पत्र एवं गोस्वामी तुलसीदास कृत महाकाव्य रामचरित मानस ग्रंथ भेंट कर सम्मानित किया गया ।

 

 

कार्यक्रम का संचालन कन्याभारती सांस्कृतिक प्रमुख चांदनी राय के द्वारा किया गया ।आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य डिगेश्वरी यदु ने किया । कल्याण मंत्र एवं मिष्ठान्न वितरण पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ ।उक्त कार्यक्रम पर विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष त्रिलोचन पटेल, व्यवस्थापक दीदी सरिता साहू कोषाध्यक्ष घासीराम अग्रवाल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल एवं सह सचिव महेश भोई ,सदस्य डॉ. देवकांत प्रधान,विपिन उवोवेजा सहित समस्त पदाधिकारी गण तथा श्री संजय शर्मा ,धनेश नायक सहित अनेकानेक भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक बंधु ,भगिनी ,माताएं आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने मे विद्यालय के प्राचार्य,प्रधानाचार्य सहित समस्त आचार्य एवं दीदियों का सराहनीय सहयोग रहा।

spot_img
LETEST ARTICLES

भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न  21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में होगा मोदी मैराथन

सरायपाली। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में...

Most Popular