सरायपाली। विगत दिनों ग्राम पंचायत किसड़ी में सरपंच मुन्ना रात्रे के सहयोग एवं त्रिलोचन नेत्रालय संबलपुर के संयोजन द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 25 लोगों का नेत्र जांच की गई। जिसमें युवा सहित वृद्धों ने काफी बढ़ चढ़कर शिविर में शामिल हुए। शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से सरपंच मुन्ना रात्रे एवं सचिव पृथ्वीराज भोई का योगदान रहा।


