Friday, August 29, 2025
Homeमहासमुंदरजत जयंती के उपलक्ष्य में द्रुत वाचन का भव्य आयोजन

रजत जयंती के उपलक्ष्य में द्रुत वाचन का भव्य आयोजन

सरायपाली। वीरेंद्र नगर स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ने अपनी राज्य रजत जयंती के शुभ अवसर पर एक अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक ‘द्रुत वाचन’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के पठन कौशल को बढ़ाना, उनकी एकाग्रता में सुधार करना और उन्हें कम समय में अधिक जानकारी ग्रहण करने की कला सिखाना था। विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक, कर्मचारीगण और छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधान पाठक, श्रीमती रींकी नंदे ने की, जिन्होंने छात्रों को द्रुत वाचन के महत्व और इसके दीर्घकालिक लाभों के बारे में प्रेरित किया। इस अवसर पर हिंदी माध्यम विद्यालय की प्रधान पाठक, श्रीमती सिंधु प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहीं, जिन्होंने दोनों माध्यमों के बीच समन्वय और सहभागिता पर जोर दिया।

कार्यक्रम के संचालन में विद्यालय के शिक्षक श्री रीवाराम वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। श्रीमती ज्योति प्रधान तथा श्री खिरोद्र कुमार साहू ने छात्रों को द्रुत वाचन की विभिन्न तकनीकों का प्रदर्शन कर समझाया। उन्होंने बताया कि कैसे आँखों की गति बढ़ाकर, शब्दों को समूहों में देखकर और मन में उच्चारण की आदत को कम करके पठन गति को कई गुना बढ़ाया जा सकता है। छात्रों ने इन तकनीकों को सीखने में गहरी रुचि दिखाई और अभ्यास सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस आयोजन की सफलता में विद्यालय के रसोइया दल का भी सराहनीय योगदान रहा। श्रीमती जुगमोती ठाकुर, श्रीमती रुक्मिणी यादव, श्रीमती पार्वती यादव, श्रीमती बिमला बेहेरा, श्रीमती जयंती यादव, और श्रीमती लिप्सा ठाकुर ने कार्यक्रम के दौरान अन्य व्यवस्था संभाली, जिससे सभी प्रतिभागी ऊर्जावान बने रहे। इसके अतिरिक्त, विद्यालय के स्वीपर, श्री शेषदेव स्वाई ने भी परिसर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे कार्यक्रम का वातावरण सुखद बना रहा।

विद्यालय के शिक्षक डॉ. लेख रंजन बी. पात्रो ने इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन छात्रों के बौद्धिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा, “रजत जयंती” वर्ष में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करना हमारे लिए गर्व की बात है। द्रुत वाचन केवल एक कौशल नहीं, बल्कि यह जीवन भर सीखने की प्रक्रिया को सुगम बनाने का एक माध्यम है।” उन्होंने सभी उपस्थित महानुभावों, शिक्षकों, कर्मचारियों और विशेष रूप से छात्रों के उत्साह के लिए आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम ने छात्रों को न केवल पठन गति बढ़ाने के गुर सिखाए, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ाया। विद्यालय प्रबंधन इस बात से प्रसन्न है कि छात्र नई चीजें सीखने के लिए इतने उत्सुक हैं और भविष्य में भी ऐसे ही ज्ञानवर्धक आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया गया है।

spot_img
LETEST ARTICLES

भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न  21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में होगा मोदी मैराथन

सरायपाली। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में...

Most Popular