सरायपाली। शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में कॉमर्स और अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उद्यमिता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, नवाचार एवं आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करना रहा। विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से अपने विचारों को आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया तथा निबंध लेखन में उद्यमिता के महत्व और स्वरोजगार की संभावनाओं पर अपने विचार साझा किए। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या भोई ने इस अवसर पर कहा कि – “आज के युवा यदि उद्यमिता की ओर कदम बढ़ाते हैं, तो वे न केवल स्वयं के लिए रोजगार का सृजन कर सकते हैं बल्कि समाज और राष्ट्र के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।”कार्यक्रम में निर्णायक मंडल द्वारा श्रेष्ठ प्रतिभागियों को चयनित किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई


