रायगढ़। रायगढ़ जिले में हो रही लगातार बारिश से जिला प्रशासन की बाढ़ आपदा नियंत्रण की टीम अलर्ट मोड़ पर है। सभी जनपद सीईओ एवं तहसीलदार को निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। वहीं सिंचाई विभाग से लगातार रिपोर्ट ली जा रही है। ताकि अत्यधिक बरसात होने वाली स्थिति से हालत काबू में रखा जा सके। रायगढ़ जिले में हो रही बारिश में नदी नाले उफान पर है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी 2 से 3 दिन तक इसी तरह बारिश होने की संभावना है। हालांकि जिले में अभी तक कही से बाढ़ की जानकारी समाने नहीं आई है। लेकिन लगातार हो रही बारिश ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।


