Friday, August 29, 2025
Homeमहासमुंदबैगलेस डे पर करनापाली में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

बैगलेस डे पर करनापाली में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

बसना। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एफ एल एन (फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) जिसका शाब्दिक अर्थ है बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान ।इसका प्रमुख उद्देश्य है 2025 -26 तक 3 वर्ष से 8 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों का समग्र विकास करना ।बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करना बच्चों को पढ़ने लिखने और समझने के साथ ही गणितीय गणना में दक्षता हासिल कराना तथा बच्चों को मजबूत बुनियादी शिक्षा देना जो कि उनके भविष्य की सफलता के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली में कार्यक्रम के अंतर्गत आनंद आधारित सीखने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है बच्चों को सीखने के‌ लिये कहानी ,गीत ,नृत्य ,टी एल एम एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से रोचक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र कर द्वारा जहां एक ओर पठन-पाठन में पपेट के माध्यम से बच्चों में रुचि पैदा की जा रही है वहीं दूसरी ओर बच्चे बेहतर समझ के साथ न्यूमैरिसी को समझें इस हेतु गणितीय कौशल युक्त प्रश्नों के साथ गणितीय प्रश्न मंच का भी नियमित आयोजन किया जा रहा है इन्हीं सभी कार्यों से बच्चों में बुनियादी साक्षरता और संख्या का ज्ञान दोनों ही कौशल का विकास बच्चों में अद्भुत रूप से दिखाई दे रहा है करनापाली के प्रधान पाठक गिरधारी साहू जी ने बताया कि किसी व्यक्ति की योग्यता और क्षमता की जांच जिसमें वह शब्दों और अंकों का सही रूप से प्रयोग कर सकता है साक्षरता के दो प्रमुख पहलू होते हैं पढ़ाई की क्षमता जिसे पठन साक्षरता कहा जाता है और लिखने की क्षमता जिसे लेखन साक्षरता कहा जाता है इन दोनों कौशलों की प्राप्ति ही व्यक्ति के जीवन में व्यापक और समृद्ध भूमिका निभाती है इसलिए इन सभी कार्यों पर विद्यालय में शिक्षकों द्वारा गहनता से कार्य किया जा रहा है विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका निर्मला नायक ने कहा कि साक्षरता और संख्या ज्ञान दोनों ही व्यक्ति की व्यक्तिगत एवं पेशेवर उन्नति में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं इसलिए हमारे विद्यालय में इन दोनों के विकास पर बहुत अधिक ध्यान दिया जाता है जिससे बच्चों की उपस्थिति सदैव बहुत अच्छी बनी रहती है विद्यालय मे संचालित एफ एल एन गतिविधियों को देखकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर सिंह कंवर एवं बीआरसी बद्री विशाल जोल्हे अधिकारियों ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आरंभ किए गए एफ एल एन कार्यक्रम के सुदृढ़ एवं रचनात्मक ढंग से क्रियान्वित करने हेतु विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी है विद्यालय की गतिविधियों को देखते हुए उन्होंने कहा की कौशल का विकास बेहतर रूप से सुनना एवं समझना और मौखिक शब्दावली का विकास करना भी इसमें शामिल है यह सभी क्रियाकलाप बच्चों के पढ़ने और लिखने के कौशल विकास करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है अतः विकास खंड के सभी विद्यालय एफ एल एन के कार्यक्रमों को बहुत सुंदर ढंग से नियोजित करें एवं सभी विद्यालय बहुत आगे बढ़ें। करनापाली विद्यालय के इन नवाचारी गतिविधियों पर उन्होंने बहुत हर्ष व्यक्त की एवं भविष्य में भी समाज के सहयोग से विद्यालय बहुत आगे बढ़े ऐसी शुभकामनाएं दी।

spot_img
LETEST ARTICLES

भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न  21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में होगा मोदी मैराथन

सरायपाली। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में...

Most Popular