Friday, August 29, 2025
Homeक्राइमखेत जोताई को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

खेत जोताई को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

महासमुंद/सांकरा।
थाना सांकरा क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर में खेत जोताई को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद और मारपीट की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट, गाली-गलौच और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयुष मंयक बारिक (पिता मुकेश बारिक, उम्र 20 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 9 जुलाई 2025 को वह अपने चाचा मनोज बारिक, दादी पुन्यवती बारिक और फूफी अपर्णा बारिक के साथ खेत में ट्रैक्टर से जोताई कर रहा था। तभी गांव के अविनाश बारिक और जनेक बारिक खेत में आकर ट्रैक्टर रुकवाने की बात करने लगे। इस पर फूफी अपर्णा द्वारा विरोध करने पर दोनों ने गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि अविनाश ने डंडे से हमला करने की कोशिश की, जिसमें बीच-बचाव करने पर आयुष को हाथ में चोट लगी।वहीं, दूसरे पक्ष से अविनाश बारिक (पिता जनेक बारिक, उम्र 33 वर्ष) ने शिकायत में बताया कि वह अपने पिता के साथ अपने खेत में काम कर रहा था, तभी आयुष, अपर्णा और मनोज बारिक ट्रैक्टर से जबरन जोताई करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने गाली-गलौच कर हाथ मुक्कों से मारपीट की। साथ ही उनका मोबाइल तोड़ दिया गया। मारपीट में अविनाश और उनके पिता जनेक बारिक को चेहरे व सिर में चोटें आई हैं।

दोनों ही शिकायतों में प्रत्यक्षदर्शियों के नाम दर्ज किए गए हैं और पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।पुलिस का कहना है कि जांच के बाद तथ्य के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए एहतियातन सतर्कता बरती जा रही है।

spot_img
LETEST ARTICLES

भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न  21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में होगा मोदी मैराथन

सरायपाली। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में...

Most Popular