Friday, August 29, 2025
Homeक्राइमसमिति प्रबंधक से डंडे से मारपीट, दो आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

समिति प्रबंधक से डंडे से मारपीट, दो आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

पिथौरा/जगदीशपुर।कृषि साख सहकारी समिति जगदीशपुर के प्रबंधक कुशाग्र प्रधान पर रास्ते में डंडे और मुक्कों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर थाना में दो आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

प्रबंधक कुशाग्र प्रधान ने बताया कि दिनांक 30 जून 2025 को सुबह करीब 9:30 बजे वह अपने बच्चे को संत स्टीफन स्कूल, जीराडबरी छोड़कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम चनौरडीह में राधेश्याम प्रधान के घर के सामने पहुंचने पर उन्हें राधेश्याम प्रधान और कुष्टो प्रधान ने हाथ दिखाकर रोका।आरोप है कि दोनों ने पुरानी रंजिश के चलते, एक वाहन दुर्घटना मामले में एफआईआर करवाने का दोष उन पर मढ़ते हुए मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हाथ मुक्कों के साथ-साथ डंडे से भी मारपीट की गई, जिससे उन्हें चोटें आईं।

घटना के प्रत्यक्षदर्शियों में भगतराम, विजय प्रधान (सीतापुर निवासी) और अश्वनी प्रधान (चनौरडीह निवासी) शामिल हैं, जिन्होंने पूरी घटना को देखा और सुना।पुलिस ने आरोपी राधेश्याम प्रधान और कुष्टो प्रधान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। समिति प्रबंधक ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

spot_img
LETEST ARTICLES

भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न  21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में होगा मोदी मैराथन

सरायपाली। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में...

Most Popular