Friday, August 29, 2025
Homeसराईपालीशासकीय प्राथमिक शाला वीरेंद्र नगर सरायपाली में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

शासकीय प्राथमिक शाला वीरेंद्र नगर सरायपाली में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

सरायपाली। वीरेंद्र नगर इंग्लिश मीडियम स्कूल, सरायपाली में स्वतंत्रता दिवस का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास और देशभक्ति के के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और रंग-बिरंगे झंडों से सराबोर था। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधान पाठक (हिंदी माध्यम), श्रीमती सिंधु प्रधान द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उनके कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान का गायन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक, छात्र और उपस्थित गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक (अंग्रेजी माध्यम), रींकी नन्दे, विद्यालय के समर्पित शिक्षक खिरोद्र कुमार साहू, ज्योति प्रधान, और रीवाराम वर्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को स्वतंत्रता के महत्व और देश के प्रति उनके कर्तव्यों का बोध कराया। विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के अध्यक्ष मंदाकिनी वैष्णव की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस कार्यक्रम में एसएमसी के उपाध्यक्ष अमन कुमार, सदस्य नरेंद्र मंथन भी शामिल हुए। विद्यालय के रसोइया गण, जिनमें लता, श्रीमती सीता, श्रीमती मीता, श्रीमती जुगमोती ठाकुर, पार्वती यादव, रुक्मणि यादव, बिमला बेहेरा, अनीता नंद और स्वीपर शेषदेव स्वाईं प्रमुख रूप से शामिल थे, उन्होंने भी इस आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। उनके अथक प्रयासों से छात्रों के लिए मिष्ठान्न और जलपान की व्यवस्था की गई, जिससे उत्सव का उल्लास और बढ़ गया।

डॉ. लेख रंजन बी. पात्रो ने बताया कि विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें कविता पाठ, गीत और लघु नाटिकाएं शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को और प्रगाढ़ किया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्रों में उत्साह और उमंग का माहौल देखा गया। उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझा। यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय पर्व के प्रति सम्मान व्यक्त करने का माध्यम बना, बल्कि छात्रों में देशभक्ति, अनुशासन और एकता की भावना को भी जागृत करने में सहायक सिद्ध हुआ।

spot_img
LETEST ARTICLES

भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न  21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में होगा मोदी मैराथन

सरायपाली। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में...

Most Popular