Friday, August 29, 2025
HomeBlogकरनापाली स्कूल में कब बुलबुल टीम के द्वारा विभिन्न खेलों का प्रदर्शन

करनापाली स्कूल में कब बुलबुल टीम के द्वारा विभिन्न खेलों का प्रदर्शन

बसना। शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली में प्रत्येक गुरुवार को कब -बुलबुल की टीम द्वारा पूर्ण गणवेश में 9:00 बजे से 9:45 तक कब बुलबुल उत्सव अन्तर्गत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में बच्चों के द्वारा कब -बुलबुल टीम के बच्चों के द्वारा परेड प्रेरक वाक्य संविधान के उद्देशिका ,सुभाषित, कब बुलबुल प्रार्थना एवं अनेक खेल का प्रदर्शन किया जा रहा है।प्रधान पाठक श्री गिरधारी साहू ने बताया की विद्यालय की कब बुलबुल टीम द्वारा अनेक कार्यक्रमों के माध्यमों से बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। इसी सत्र कुछ समय पूर्व बच्चों ने बिलासपुर में आयोजित कब बुलबुल राज्योत्सव में भाग लेकर अपना स्थान बनाया था। टीम का संचालन विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र कर द्वारा किया जा रहा है। पालक बन्धुओं ने बच्चों के क्रियाकलापों से बहुत उत्साह हैं उन्होंने बच्चों के लिए कब बुलबुल ड्रेस की व्यवस्था की है,विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका निर्मला नायक भी टीम के संचालन में पूरा सहयोग कर रही है।

आगे विद्यालय में आज कु. पूज्या साहू पालक श्रीमती लायबानी दूधनाथ साहू का नवोदय विद्यालय में वेटिंग सूची से चयनित होने पर सम्मान किया गया। साथ ही नवोदय विद्यालय में अपने जीवन में सदैव आगे बढ़ने हेतु शुभकामनाएं दी गई। प्रत्येक वर्ष शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली से नवोदय सैनिक स्कूल एकलव्य जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों में छात्रों का चयन होता है इसी बीच वेटिंग लिस्ट से वहां पूज्या साहू का चयन होने पर ग्रामीण एवं शिक्षकों में प्रसन्नता है।

spot_img
LETEST ARTICLES

भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न  21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में होगा मोदी मैराथन

सरायपाली। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में...

Most Popular