Friday, August 29, 2025
Homeसराईपालीसरायपाली / भूमि विवाद को लेकर अधिवक्ता के माध्यम से सूचना जारी क्रय-विक्रय से...

सरायपाली / भूमि विवाद को लेकर अधिवक्ता के माध्यम से सूचना जारी क्रय-विक्रय से पहले दस्तावेजों की जांच की अपील

सरायपाली / भूमि विवाद को लेकर अधिवक्ता के माध्यम से सूचना जारी क्रय-विक्रय से पहले दस्तावेजों की जांच की अपील

सरायपाली, महासमुंद | 23 जुलाई 2025
तेजबहादुर सिंह, हरजीत सिंह बख्शी के स्वामित्व वाली सरायपाली क्षेत्र की भूमि को लेकर चल रहे विवाद के संबंध में अधिवक्ता एम.डी. नायक द्वारा एक सार्वजनिक सूचना जारी की गई है। यह भूमि सरायपाली तहसील के अंतर्गत खसरा नंबर 182/1, 185/1, 185/2, 186/2, 183/1, 183/2, 184/2, 186/2 व अन्य खसरा नंबरों पर स्थित है।

सूचना में बताया गया है कि श्री गुरदीप सिंह बेदी द्वारा उक्त भूमि पर अपने अधिकार का दावा करते हुए 23 जुलाई 2025 को न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया गया है। यह वाद वर्तमान स्वामी हरजीत सिंह बख्शी के विरुद्ध दाखिल किया गया है, जिसमें भूमि पर हिस्सेदारी को लेकर कानूनी प्रक्रिया जारी है।

सूचना में आम नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि उपरोक्त विवादित भूमि का क्रय (खरीदी) करने से पूर्व संबंधित दस्तावेजों की विधिवत जांच कर लें। बिना जानकारी के की गई खरीद-फरोख्त की स्थिति में होने वाले नुकसान के लिए स्वयं क्रेता जिम्मेदार होंगे। यह सूचना जनहित में श्री एम.डी. नायक, अधिवक्ता, सरायपाली द्वारा जारी की गई है।

spot_img
LETEST ARTICLES

रजत जयंती के उपलक्ष्य में द्रुत वाचन का भव्य आयोजन

सरायपाली। वीरेंद्र नगर स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ने अपनी राज्य रजत जयंती के शुभ अवसर पर एक अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक 'द्रुत वाचन' कार्यक्रम...

Most Popular