Friday, August 29, 2025
Homeसराईपालीसरायपाली / शैक्षिक संकुल समन्वयक संघ की बैठक संपन्न* शैक्षिक संकुल समन्वयक संघ सरायपाली...

सरायपाली / शैक्षिक संकुल समन्वयक संघ की बैठक संपन्न* शैक्षिक संकुल समन्वयक संघ सरायपाली की आवश्यक बैठक

सरायपाली / शैक्षिक संकुल समन्वयक संघ की बैठक संपन्न*
शैक्षिक संकुल समन्वयक संघ सरायपाली की आवश्यक बैठक ग्रीन वेली रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। जिसमें शिक्षक साझा मंच की ओर से 21-07-2025 को प्रकाशित समाचार पत्र में संकुल समन्वयकों के प्रति विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक सरायपाली द्वारा असौजन्य भाषाशैली की बात कही गई है जिसको संकुल समन्वयक शैक्षिक संघ सरायपाली ने सिरे से नकारा है।

समन्वयक संघ के अध्यक्ष देवानंद नायक का कहना है जब हम साझा मंच के बैठक में उपस्थित नहीं हुए न ही हमारे संघ की ओर से कोई वक्तव्य दिया गया है तो इस तरह से समाचार पत्र में खबर प्रकाशित कर हमारे संघ की छवि धूमिल न की जाये। संघ की ओर से उपस्थित समस्त संकुल समन्वयकों जिसमें संरक्षक रविशंकर आचार्य,भोलानाथ नायक,जिला कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश चंद्र पटेल, सचिव ऋषि प्रधान,कोषाध्यक्ष

सुशील चौधरी, उपाध्यक्ष मुकेश बारिक, सह सचिव घनश्याम दास, सह कोषाध्यक्ष दुष्यन्त पटेल, सलाहकार किशोर पटेल, प्रभात मांझी,बिंदु प्रसाद चौधरी,भिखारी चरण साहू,राजेश पटेल,जयनारायण पटेल, गिरधारी लाल पटेल,कृष्णचंद पटेल,श्रवण प्रधान,हारून गार्डीया,सच्चिदानंद भोई,तुलसीदास वर्गे,नवीन मिश्रा,कामता पटेल,गिरधारी पटेल,संजीत पात्र समस्त समन्वयकों ने इस पर अपना विचार प्रकट करते हुए समाचार पत्र मे प्रकाशित इस तरह के भ्रामक संदेश का समन्वयक संघ द्वारा खंडन किया गया ।

spot_img
LETEST ARTICLES

रजत जयंती के उपलक्ष्य में द्रुत वाचन का भव्य आयोजन

सरायपाली। वीरेंद्र नगर स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ने अपनी राज्य रजत जयंती के शुभ अवसर पर एक अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक 'द्रुत वाचन' कार्यक्रम...

Most Popular