सरायपाली / भाजपा नेता सस्ती लोकप्रियता पाने आंदोलन को उलटे चश्मे से देख रहे :- ज़फर उल्ला*

_भाजपा नेताओं की टिपण्णी पर कांग्रेस नेता ज़फर उल्ला ने दी कड़ी प्रतिक्रिया_

सरायपाली – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर प्रदेश भर में प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी चक्काजाम किया गया सरायपाली विधानसभा में भी कांग्रेसियों ने विधायक श्री चातूरी नंद जी के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्त्ताओ के मौजूदगी मे चक्कजाम को सफल बनाया।
लोकसभा अध्यक्ष कांग्रेस आईटी सेल सोसल मीडिया ज़फर उल्ला ने कहा की जीन भाजपा के नेताओं को चक्काजाम में भीड नजर नहीं आ रही उन नेताओं की आंखों में अभी भी भाजपा का उल्टा चश्मा लगा हुआ है!
ED और अडानी के खिलाफ नाकेबंदी पर भाजपा के पेट दर्द क्यों हो रहा शासकीय एजेंसियो का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने का कोशिश की जा रही जो लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हैं देश के संसद मे ज़ब ज़ब नेताप्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी जी अडानी का नाम लेते हैं तब तब सत्तापक्ष हंगामा कर आवाज को दबाने की कोशिश करती नजर आती हैं वही जब छत्तीसगढ़ विधानसभा मे कांग्रेस के विधायक सवाल करते हैं तो सत्तापक्ष का जवाब भ्रामक इधर उधर ताकझक करते नजर आते हैं तो वही ज़ब पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी विधानसभा के आखिरी दिन अडानी पर सवाल पूछते हैं तो उसी दिन ED की कार्यवाही हो जाति हैं!
महासमुंद कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ज़फर उल्ला ने कहा की अपनी खोई साख बचाने अब भाजपा नेता सरायपाली मे नाकेबंदी पर कांग्रेसजनों की संख्या गिर रहे इससे पता चलता हैं भाजपा के पास कोई काम नहीं बचा हैं कांग्रेस के चक्कजाम की सफलता इन्हे पच नहीं रही भाजपा नेत्री को चाहिए वो नगर पालिका मे हो रहे भ्र्ष्टाचार पर नजर उठा के देखे गौरव पथ ख़ामोशी कई सवाल खड़े करते हैं!

