सरायपाली / मुद्दा विहीन, दिशा हीन हो चुकी है कांग्रेस- प्रखर

कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम की विफलता के बाद संगम सेवा समिति के संस्थापक एवं भाजपा कार्यकर्ता प्रखर अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मुद्दा विहीन राजनीति कर रही है इन आंदोलनों से जनता का कोई सरोकार होने वाला नहीं है पूर्व की कांग्रेस सरकार पर गौर किया जाए तो आम जनता को समझ आएगा कि किस तरह से जल जंगल ज़मीन को लूटने का कार्य इनकी सरकार ने किया था ,छत्तीसगढ़िया संस्कृति का चोला पहन छत्तीसगढ़ की तीन राज्य सभा सिट बाहरी लोगो को देना इनकी छलावा प्रवृति को दर्शाता है यह सिर्फ़ अपने शासन काल में किए गए कुकर्मों को भटकाने का षड्यंत्र मात्र है जिसे जनता भली भाँति समझ रही है वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिस तरह से भ्रष्टाचार को उजागर किया जा रहा है उससे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता घबरा गये है पुत्र मोह में और मुद्दा विहीन तर्क विहीन आंदोलन में अपना और आम जनता का समय बर्बाद कर रहे है


