गुरू पूर्णिमा पर नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
सरायपाली। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान सरायपाली के द्वारा आज गुरू पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नई कृषि उपज मंडी प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया था। शिविर में अग्रवाल नर्सिंग होम बसना के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई।

इस संबंध में अग्रवाल नर्सिंग होम के डॉ अमित अग्रवाल ने बताया कि शिविर में दंत रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, चर्म व गुप्त रोग, मेडिसिन व शुगर, नाक-कान-गला रोग, नेत्र रोग आदि की नि:शुल्क जाँच की गई, जिसका सैकड़ों मरीजों ने लाभ उठाया। इस दौरान आवश्यकतानुसार मरीजों को नि:शुल्क दवाएँ भी दी गई। साथ ही सर्जरी की आवश्यकता वाले मरीजों का अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में नि:शुल्क आॅपरेशन भी किया जायेगा।


