रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मौसम विज्ञानियों के चेतावनी के बाद मूसलाधार बारिश लगातार हो रही है, एक तरफ यह खेती किसानी के लिए प्रतिकूल है जबकि आमजनजीवन मे कहर बरपा रहा है। इस बारिश से मिट्टी की दीवार धसक कर गिरने से ग्रामीण की मौत होने का मामला सामने आया है।
चक्रधर नगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने बताया कि अधेड़ ग्रामीण पुकराम खांडेकर उम्र 72 साल मौहापाली का रहने वाला है। बीते दिन 29 जून को झामाझम बारिश खरसिया तहसील हो रही थी। पुकराम बारिश के दीवार को नुकसान से बचाने के लिए मुआयना कर रहा था। ताकि प्लास्टिक का तिरपाल लगा सके। इधर बरसात के पानी से दीवार कमजोर हो गई थी। इसी बीच बारिश के पानी से दीवार एकाएक भरभरा कर गिर गई। इस हादसे में जब तक बुजुर्ग कुछ समझ पाता,अपने आप को बचा पाता तब तक वह चपेट में आ गया। इससे वह मलबे में दब गया और चोटिल हो गया। इस घटना की आवाज को सुनकर तत्काल उसके स्वजन मौके पर आए और नजारे को देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन- फानन में परिजनों ने उपचार के लिए खरसिया अस्पताल लेकर आएं। यहां से बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इस दरम्यान जीवन और मौत के बीच संघर्ष करते हुए उसकी मौत हो गई। बहरहाल इस आफत की बारिश से बुजुर्ग की मौत होने पर चक्रधर नगर पुलिस ने शुन्य में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूर्ण सम्बंधित थाने में डायरी भेजने की कवायद में जुट गई है।


