Friday, August 29, 2025
Homeसराईपालीसरायपाली / विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली का सुदूर अंचल के विद्यालयों का औचक निरीक्षण

सरायपाली / विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली का सुदूर अंचल के विद्यालयों का औचक निरीक्षण

सरायपाली / विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली का सुदूर अंचल के विद्यालयों का औचक निरीक्षण
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी विकासखंड के सुदूर अंचल में स्थित विद्यालयों में पहुंचे। अंतिम छोर में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला समदरहा,सहाजपानी,

सरगुनाभाठा,गौरबहाली, उच्च प्राथमिक शाला पतेरापाली का औचक निरीक्षण किया गया।शिक्षा सत्र के सफल संचालन एवं गुणवत्ता सुधार के लिए निरीक्षण के दौरान विद्यार्थी विकास सूचकांक,इकाईवार पाठ्यक्रम पंजी ,शिक्षक डायरी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एवं टिप्स दिए गए। इस दौरान सहाजपानी,गौरबहाली, सरगुनाभाठा में दोनों शिक्षक उपस्थित थे। समदरहा में एक शिक्षक उपस्थित, एक छुट्टी में थे।

उच्च प्राथमिक शाला पतेरापाली में एक शिक्षक उपस्थित एवं एक डाईट प्रशिक्षण में थे।समदरहा के शौचालय की साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बच्चों के साथ कैरम खेल का आनंद लिए।

spot_img
LETEST ARTICLES

भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न  21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में होगा मोदी मैराथन

सरायपाली। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में...

Most Popular