सरायपाली। पाटसेन्द्री स्कूल में चंद्रशेखर पटेल अपने जन्मदिन पर आंशिक नेवता भोज दिया। आज बुधवार को कक्षा 1 ली से कक्षा 8 वीं तक के बच्चों को चन्द्रशेखर पटेल ने नेवता भोज दिया। नेवता भोज में बुंदी, मिक्चर, बिस्किट और केला परोसा गया। शासन के मंशा अनुरूप पूरे स्टॉफ अपने या अपने बच्चों के जन्मदिन पर न्योता भोज दिया जाता है ।न्योता भोज से बहुत आनन्दित होते हैं एवं खुशी का माहौल रहता है। अभी अगस्त माह में पालक-शिक्षक मेगा बैठक रखा गया है जिसमे हमारे स्कूल के स्कूल संचालन ,अध्यापन, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में बच्चों का चयन के साथ पालकों ने न्योता भोज का भी भी भूरी-भूरी प्रशंशा की गई। नेवता भोज से बच्चे की उपस्थिति में भी वृद्धि होती है। आज नेवता भोज में चन्द्रभानु पटेल प्रधान पाठक ,चन्द्रशेखर प्रधान पाठक, सविता पटेल ,सन्दीप कुमार भोई,राजेन्द्र कुमार निर्मलकर ,अनुसुया पटेल उपस्थित रहे।


