जोगी तालाब में जल भराव की उठी मांग, नगर पालिका से शीघ्र पहल की अपील

सरायपाली (महासमुंद), 15 जुलाई 2025 |
नगर के नागरिकों की जल संकट से राहत दिलाने की दिशा में जोगी तालाब को पुनः भरने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस संबंध में संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद कमल किशोर अग्रवाल ने नगर पालिका अधिकारी सरायपाली को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि शहर के बड़े तालाब से पंप चालू कर जोगी तालाब तक जल पहुंचाया जाए, जिससे क्षेत्रवासियों को जल संकट से राहत मिल सके।

अग्रवाल ने बताया कि बीते कई वर्षों से नगर के उत्तरी क्षेत्र में बसे मोहल्लों, जिनमें वार्ड 11, 12 एवं 13 शामिल हैं, के नागरिकों को पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि नगर के ऊपरी हिस्से में जल स्तर गिरने के कारण लोगों को नल कनेक्शन होने के बावजूद पानी नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि बड़े तालाब में पर्याप्त जल मौजूद है, जिससे पंपिंग कर जोगी तालाब में जल पहुंचाना तकनीकी रूप से संभव है। यदि समय रहते यह कार्यवाही की जाती है तो आने वाले दिनों में जल संकट से जूझ रहे मोहल्लों के निवासियों को बड़ी राहत मिल सकती है।
नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि इस मांग को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित इंजीनियरिंग विभाग से तकनीकी परीक्षण कराकर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
– नवभारत संवाददाता, सरायपाली

