Friday, August 29, 2025
Homeसराईपालीबसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल...

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना / हर उम्र के मरीजों के लिए समर्पित चिकित्सा सेवा: बसना का अग्रवाल नर्सिंग होम बना विश्वास का केंद्र

बसना, जिला महासमुंद।
स्वस्थ मां और स्वस्थ शिशु ही स्वस्थ समाज की नींव होते हैं — इसी उद्देश्य को लेकर अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना क्षेत्र में उच्चस्तरीय और आधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहा है। यह मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल बच्चों से लेकर महिलाओं तक की सभी प्रमुख स्वास्थ्य आवश्यकताओं की देखभाल में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

यहां डॉ. अमित अग्रवाल एक कुशल शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। वे बच्चों के मौसमजन्य बुखार, निमोनिया, पीलिया, दस्त, दिमागी बुखार जैसे रोगों के साथ-साथ श्वसन संबंधी गंभीर समस्याओं के इलाज में निपुण हैं। अस्पताल में वेंटिलेटर युक्त NICU सुविधा भी उपलब्ध है। बच्चों के टीकाकरण से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक सभी अत्याधुनिक व्यवस्थाएं मौजूद हैं।

वहीं, डॉ. भारती अग्रवाल, अनुभवी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ के रूप में महिलाओं की हर स्वास्थ्य जरूरत को बारीकी से देखती हैं। अस्पताल में दर्द रहित नार्मल डिलीवरी, सिजेरियन, गर्भावस्था की जटिलताओं का इलाज, हार्मोन समस्याएं (जैसे PCOD), बच्चेदानी की दूरबीन से सर्जरी, बाँझपन और माहवारी की समस्याओं का प्रभावी इलाज किया जाता है।

प्रमुख सुविधाएँ:

NICU और ऑपरेशन थियेटर की सुविधा

गर्भवती महिलाओं के लिए उच्च स्तरीय देखभाल

बच्चों और महिलाओं की समस्त बीमारियों का इलाज

राशन कार्ड/आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए निःशुल्क इलाज

अस्पताल प्रतिदिन खुला रहता है और दोनों विशेषज्ञ चिकित्सक नियमित रूप से उपलब्ध रहते हैं, जिससे मरीजों को शीघ्र और सुलभ उपचार प्राप्त होता है।

संपर्क करें:
📍 बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)
📞 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100

अग्रवाल नर्सिंग होम, चिकित्सा क्षेत्र में सेवा और समर्पण की मिसाल बन रहा है।

spot_img
LETEST ARTICLES

रजत जयंती के उपलक्ष्य में द्रुत वाचन का भव्य आयोजन

सरायपाली। वीरेंद्र नगर स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय ने अपनी राज्य रजत जयंती के शुभ अवसर पर एक अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक 'द्रुत वाचन' कार्यक्रम...

Most Popular