सरायपाली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बालसी बदरी पुलिया के पास एक व्यक्ति एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरीकेन में हाथ भट्टी महुआ शराब बिक्री हेतु ग्राहकों की तलाश कर रहा है सूचना पर पुलिस उक्त जगह पर दबिश देकर आरोपी शिवा नानकुन चौहान पिता नानकुन चौहान उम्र 24 साल साकिन नुनपानी के कब्जे से एक सफेद रंग की 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरी हुई 10 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब पकड़ा। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।


