सरायपाली । ब्लॉक के ग्राम केना में रविवार को भव्य रूप से आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में सरायपाली विधानसभा की विधायक चातुरी नंद विशेष रूप से शामिल हुईं।

उल्लेखनीय है कि यह महोत्सव पिछले 22 वर्षों से ग्रामीणों और आयोजक समिति के सहयोग से परंपरागत ढंग से मनाया जा रहा है, जो अब पूरे क्षेत्र में आस्था और भक्ति का बड़ा केंद्र बन चुका है। महोत्सव स्थल पर पहुँचते ही विधायक का ग्रामीणों ने पारंपरिक बाजा गाजा, तिलक एवं पुष्पवर्षा से स्वागत किया। आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने विधायक को शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने अपने संबोधन में कहा कि “ग्राम केना की यह परंपरा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे की मिसाल है। 22 वर्षों से लगातार यह महोत्सव जिस उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। भगवान श्रीकृष्ण का जीवन संदेश—धर्म, नीति और कर्तव्य पालन—आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने और आने वाली पीढ़ियों को हमारी धरोहर और संस्कृति से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं।
विधायक चातुरी नंद ने कहा कि ग्राम केना के विकास के लिए पूर्व में हाई मास्क लाइट, वर्क शेड सहित अन्य कार्यों के लिए राशि स्वीकृति कराई गई। कुटेला से अंतरझोला सड़क निर्माण को बजट में शामिल कराया गया है जल्द हो प्रशासकीय स्वीकृति मिल जाएगी और सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने गांव विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
*कृष्ण भक्ति गीत से बँधा समाँ*
विधायक ने मंच से स्वयं कृष्ण भक्ति गीत गाकर पूरे पंडाल में श्रद्धा और भक्ति का वातावरण निर्मित कर दिया। जैसे ही गीत की धुन बजी, पूरा पंडाल “जय श्रीकृष्ण” के नारों से गूँज उठा और महिलाएँ-युवा श्रद्धा में झूम उठे।
*आयोजन की भव्यता*
महोत्सव में बच्चों ने बाल कृष्ण की झाँकियाँ और रासलीला का मंचन कर सबका मन मोह लिया। ग्रामीणों ने झूला झूलते लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की और पूरे गाँव में मेले जैसा उत्सव माहौल रहा।
*ग्रामीणों ने जताया आभार*
आयोजक समिति एवं ग्रामीणों ने विधायक के आगमन और सहभागिता पर आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी उपस्थिति से महोत्सव का उत्साह कई गुना बढ़ गया।
*ये रहे उपस्थित*
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मोगरा पटेल, जिला पंचायत सदस्य कुमारी भास्कर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश पटेल, जनपद उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मुकेश चौधरी, जनपद सदस्य सुमित्रा भोई, ग्राम केना की सरपंच, आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहन लाल भोई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमानंद नायक, तन्मय पंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत मेश्राम, बिरंची बेताल, सुबोध गार्डिया, सरपंच इच्छापुर जुगल साहू, पिंगल गार्डिया, वाल्मीकि मेहर, मनोज पटेल, सुरेश भोई, समिति के सदस्य जय कृष्ण पटेल सहित आयोजक समिति के सदस्य एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे।

