बसना। प्रति वर्ष भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है यह जन्माष्टमी पर्व भारतीय संस्कृति के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पर्व है जिसमें लोग उपवास रखकर कृष्ण प्रेम के भक्ति गीत गाकर भजन कीर्तन कर हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं पूरे देश भर में मनाए जा रहे जन्माष्टमी पर्व के साथ-साथ करनापाली ग्राम में भी जन्माष्टमी का यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ग्राम के विभिन्न विद्यालयों एवं शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली के बच्चों ने कृष्ण राधा बाल गोपाल गोपीकाएं एवं वासुदेव के रूप में झांकी प्रस्तुत की एवं ग्रामीण बंधुओं ने कीर्तन एवं भजन कर समा बांधा ।

बच्चों के द्वारा मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया हर वर्ष ग्राम में इस प्रकार के महोत्सव बड़े ही उल्लास पूर्वक मनाया जाता है उक्त कार्यक्रम में जय श्री कृष्ण बालिका कीर्तन पार्टी ढूटीकोना के मुख्य गायक बिहार लाल बरिहा सहयोगी गायक दिनेश कुमार साहू,कार्तिकेश्वर साहू, सुशील बरिहा, मुख्य वादक जिहारु बरिहा सहयोगी सुखी राम साहू, दरिद्रनारायण बरिहा,फागुलाल सिदार, घुराऊ सिदार,समुंद लाल साहू,नानकुन साहू,भगवानो बरिहा,जनकराम साहू, रतिलाल सिदार, शत्रुघन साहू , संजय बरिहा, नृत्य साधना बरिहा, मनीषा बरिहा, जान्हवी बरिहा,कशिश सिदार नेहा सिदार, ललिता बरिहा गीता सिदार भागवत पार्टी करनापाली के गायक जुगुत राम दीवान वादक जगत राम दीवान,भीखम पटेल,रामधन पटेल,गोरा पटेल,हेमचरण सिदार भोजो नेताम, प्रेम सिंह सिदार जैतराम दीवान,सोनू यादव, पुरीराम पटेल कैथू सिदार शोभा यादव,लोभा यादव, प्यारी नेताम ,बुधु खड़िया आदि कलाकारों ने कीर्तन किया एवं भजन का गायन किया कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त ग्राम वासी करनापाली एवं ढूटीकोना का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बसना जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 के जनपद सदस्य मीरा ऋषिकेश पटेल एवं शाला विकास समिति अध्यक्ष करनापाली ओमप्रकाश पटेल पालक बंधु गंगाधर नेताम पूनम साहू आदि पालक बंधुओ ने जन्माष्टमी पर्व में भाग लिए सभी बच्चों एवं कीर्तन मंडलियों को पुरस्कार प्रदान किया।


