Friday, August 29, 2025
Homeस्वास्थ्यबसना, महासमुंद — अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में दिनांक 25 जुलाई 2025, शुक्रवार को...

बसना, महासमुंद — अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में दिनांक 25 जुलाई 2025, शुक्रवार को शाम 5 बजे से विशेष यूरोलॉजी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मूत्र एवं पथरी संबंधी समस्त समस्याओं की जाँच, परामर्श एवं ऑपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

 

अग्रवाल नर्सिंग होम में यूरोलॉजी कैम्प का आयोजन — मूत्र एवं पथरी की जाँच व ऑपरेशन की सुविधा

बसना, महासमुंद — अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में दिनांक 25 जुलाई 2025, शुक्रवार को शाम 5 बजे से विशेष यूरोलॉजी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मूत्र एवं पथरी संबंधी समस्त समस्याओं की जाँच, परामर्श एवं ऑपरेशन की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस विशेष कैम्प में प्रख्यात यूरो सर्जन डॉ. योगेश बारापात्रे (MBBS, MS, MCh) द्वारा परामर्श एवं उपचार किया जाएगा। जाँच शुल्क मात्र ₹700 निर्धारित किया गया है।

उपलब्ध सेवाएं और इलाज:

किडनी की पथरी का संपूर्ण इलाज व सर्जरी

प्रोस्टेट की सर्जरी एवं उपचार

किडनी में सूजन, संक्रमण एवं सिंकुचन का इलाज

पुरुषों में बांझपन एवं नपुंसकता का समाधान

मूत्रनली व मूत्र मार्ग की रुकावटों का उपचार

किडनी, प्रोस्टेट एवं टेस्टिस कैंसर का उपचार

पेशाब में खून आना, जलन या रुकावट जैसी समस्याएं

बच्चों की यूरोलॉजी संबंधी बीमारियों का इलाज

इमरजेंसी यूरोलॉजी सेवाएं – ट्रॉमा से लेकर किडनी में यूरीन ब्लॉकेज तक

विशेष सुविधा:
राशन या आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए किडनी, प्रोस्टेट एवं पथरी के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध। ऑपरेशन हेतु इच्छुक मरीज 24 जुलाई तक अपनी सभी जाँच रिपोर्ट के साथ भर्ती हो सकते हैं।

जाँच पर विशेष छूट:

सीटी स्कैन एवं एक्स-रे पर 50% तक की छूट

अंतिम पंजीयन अनिवार्य है।

👉 अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करें:
📞 84618-11000, 77708-68473, 77730-86100

📍स्थान: अग्रवाल नर्सिंग होम, बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.)

 

 

spot_img
LETEST ARTICLES

भाजपा युवा मोर्चा की दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न  21 सितंबर को देशभर के 75 शहरों में होगा मोदी मैराथन

सरायपाली। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में...

Most Popular